national दिल्ली राजनीतिक

आंध्र प्रदेश: अवैध हथियार रखने के आरोप में TDP विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

नई दिल्ली। टीडीपी विधायक वल्लभनेनी वामसी की विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, हैदराबाद स्थित नामपल्ली अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।  बता दें कि 2009 में उनके खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया था।

आंध्रप्रदेश के गन्नावरम क्षेत्र से टीडीपी उम्मीदवार वामसी ने सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को हटाकर अपनी खुद की प्राइवेट सिक्योरिटी रखी थी। उस वक्त पुलिस ने उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई के दौरान वामसी अदालत में पेश नहीं हुए, इस वजह से अब अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

जबकि वामसी का दावा है कि साल 2013 में हाई कोर्ट ने ये मामला खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो नामपल्ली अदालत में हाई कोर्ट के उस फैसले की कॉपी अदालत के सामने पेश करेंगे। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान किया जाएगा। साथ ही नतीजे भी 23 मई को ही घोषित किए जाएंगे।

Related posts

एफएटीएफ की मीटिंग में पाकिस्तान को बड़ा झटका,नहीं मिला किसी देश का समर्थन

Anup Dhoundiyal

केंद्र को 370 हटाने पर SC का नोटिस, अक्टूबर में करेगी सुनवाई

News Admin

आंध्र प्रदेश के CM नायडू ने पहली बार पहनी काली शर्ट, कहा- केंद्र कर रही सौतेला व्यवहार

News Admin

Leave a Comment