मनोरंजन

Blank Trailer: सनी देओल और एक्शन के साथ अक्षय के रिश्तेदार करण कापड़िया की शानदार एंट्री

मुंबई l बॉलीवुड को एक और नया चेहरा मिलने जा रहा है और ये एंट्री इस बार अक्षय कुमार के ससुराल से होगी l करण कपाडिया के रूप में, जो फिल्म ब्लैंक से फिल्मों में आ रहे हैं l फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी हैं l फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई में जारी किया गया l

ब्लैंक कहानी है एक ऐसे यंग लड़के की जिसे सुसाइड बॉम्बर की तरह दिखाया गया है l उसके सीने पर बम लगा होता है जो उसकी सांस रुकने के साथ फट सकता है और उसे हटाया तो भी l उसके एनकाउंटर का प्लान है और सनी देओल ऐसे स्लिपर सेल्स को ख़त्म भी करना चाहते हैं लेकिन फिल्म के बहुत कुछ सस्पेंस भी रखा गया है, जिसे फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा l फिल्म में करण और सनी के साथ इशिता दत्ता, करणवीर शर्मा और रसिका प्रधान ने भी काम किया है l

करण, डिम्पल कपाडिया बहन सिंपल का लड़का और अक्षय कुमार का कजिन साला ( ट्विंकल का भाई) है l बेहज़ाद खाम्बाटा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक यंग लड़के की कहानी है l करण का चेहरा और किरदार अब तक सबसे छिपा कर रहा गया था l फिल्म ब्लैंक 3 मई को रिलीज़ होने वाली है l

बेहज़ाद, पहली बार निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अज़हर, बॉस और ओह माई गॉड में असिस्टेंट डायरेक्टर की कमान संभाली थी। इस फिल्म को टॉनी डिसूजा भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्होंने डिम्पल कपाडिया के दामाद अक्षय कुमार की फिल्मों ब्लू और बॉस का डायरेक्शन किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण कपाडिया ने कहा था कि वो अपने जीवन में बहुत लकी हैं क्योंकि उन्हें उनकी माँ सिंपल के अलावा माँ के रूप में डिम्पल मौसी का भी प्यार मिला। करण पहले 118 किलो वजन के थे लेकिन बाद में उन्होंने जिम में पसीना बहाया। बैंकॉक जा कर मार्शल आर्ट सीखा। साथ ही Jeff Goldberg स्टूडियो से एक्टिंग का कोर्स किया ताकि वो अपने डेब्यू के लिए फिट हो सकें।

यही नहीं अक्षय की फिल्म बॉस में वो टॉनी के असिस्टेंट भी रहे।इस फिल्म में सनी देओल का बड़ा रोल होगा । डायरेक्टर बेहज़ाद खम्बाटा ने जब स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया था तब उन्हें लगा कि सनी रोल के लिए परफेक्ट हैं। बेहज़ाद, सनी के बड़े फैन हैं और उनकी फिल्मों को देखकर वो बड़े हुए हैं। बता दें कि, सनी का किरदार इस फिल्म में अलग होगा। उनके इस किरदार को देखकर उनकी एक्शन हीरो वाली फिल्मों की याद आ जाएगी। इस फिल्म शूटिंग मुंबई में की गई है । इस फिल्म को टॉनी डिसूजा और विशाल राणा प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Related posts

स्मिता पाटिल: कम काम किया,लेकिन कुछ फिल्मों से ही वो बहुच चर्चित रहीं

Anup Dhoundiyal

Budget 2019: सिनेमाहाल में मोबाइल से पिक्चर रिकार्ड करना पड़ेगा भारी, इतना हुआ GST

News Admin

‘‘हीर’’ का आडीशन, कई सितारे आयेंगे कोंच

News Admin

Leave a Comment