उत्तरप्रदेश मनोरंजन

‘‘हीर’’ का आडीशन, कई सितारे आयेंगे कोंच

कोंच/झांसी। हिन्दी फीचर फिल्म ‘‘हीर’’ के लिये आडीशन बुन्देलखण्ड के कोंच कस्बे में किया जायेगा। इस हेतु निर्माता/निर्देशक समेत कई फिल्मी कलाकार कोंच आयेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए शंकर फिल्म प्रोडक्शनस् के संचालक गिरजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि बुन्देलखण्ड की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करते हुए निर्माता/निर्देशक सुरजीत सिंह अपनी नई फिल्म ‘‘हीर’’ के लिये कलाकारों के चयन में प्राथमिकता देंगे और शीघ्र ही कोंच नगर में आडीशन किया जायेगा। आडीशन लेने के समय कई फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे। आपको बताते चलें कि फिल्क निर्माता सुरजीत सिंह की इसके पहले फिल्म इश्क सूफियाना, द जर्नलिस्ट जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और मुम्बई में अभी इनके द्वारा निर्मित टी.वी. सीरियल ‘बागबान अपनों को’ की शूटिंग चल रही है।

Related posts

भाजपा की जीत पर ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

News Admin

कपिल के ‘सिद्धू’ को शत्रुघ्न सिन्हा ने दी ये सीख

News Admin

कोतवाल के विवेचना गृहण करते ही चंदुर्रा काण्ड में दिखी मुस्तैदी, तीसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

News Admin

Leave a Comment