(राजेश जाटव द्वारा)
उरई (जालौन)। एस.सी./एस.टी. अधिनियम की कुछ धाराओं को निष्प्रभावी करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग करते हुए जाटव विकास महासभा उ0प्र0 की उरई शाखा ने कल दो अप्रैल को आहूत भारत बन्द पर शान्ति बनाये रखने की अपील की है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिये समाज को शिक्षित व जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने 1989 के एस.सी./एस.टी. अधिनियम की कुछ छाराओं को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निष्प्रभावी करने पर केन्द्र सरकार से तत्काल पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की। प्रदेश मंत्री जगदेव प्रसाद ने 2 अप्रैल को प्रस्तावित भारत बन्द पर शान्ति बनाये रखने की अपील की।
बैठक की अध्यक्षता रामनाथ शुक्ला (प्र्रधानाचार्य) ने की जबकि प्रमुख रूप से भगत लाल जाटव, शारदा प्रसाद फौजी, विजय कुमार जाटव, शंकर लाल मास्टर, राजकुमार जाटव, रामकृष्ण जाटव, रणजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
next post