उत्तरप्रदेश

विद्यालय स्तरीय परिषदीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

कांधला- पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी दौलत में दो दिवसीय परिषदीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग कर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कौसर ने किया।खो खो में बालिका वर्ग में सोनम की टीम तथा बालक वर्ग मे सावेज की टीम विजयी रही।कबड्डी में बालिकाओं मे मंतशा तथा बालक वर्ग में मुशारिक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लम्बी कूद में उसामा,सुहैल,मुकेश तथा बालिका वर्ग में सोनम,तबस्सुम,पारुल ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।ऊँची कूद में शुएब,सुहैल,नदीम ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे।जिमनास्टिक में शोयब,मानू,असजद ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे।सौ मीटर दौड बालक वर्ग में मुकेश,आसिफ,सुहैल तथा बालिका वर्ग में  सोनम,पारूल,दीपा क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।बेडमिंटन बालक वर्ग में फरमान तथा मुबस्सरा प्रथम स्थान पर रहे।खो खो और बेडमिंटन में कासिम शाह,कबड्डी में मंजूर हसन,लम्बी ऊँची कूद मे विवेक चौहान तथा जिमनास्टिक मे मौ० यामीन रेफरी रहे।इस अवसरपरजरीना,सतीश,सत्तोमुन्नी,इसराइल,आदिल,अब्बास आदि उपस्थित रहे।संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित मौ० यामीन ने किया।इस अवसर पर बीडीसी सदस्य चौ० इलयास,आदिल,समरयाबने सभी खिलाडियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

छात्रसंघ के चुनाव कराये जाने की मांग

News Admin

किसानां में आक्रोश कंप्यूटर तौला कांटा लगाए जाने की मांग की है।

News Admin

गरीबों को निशुल्क बिजली कनैक्षन

News Admin

Leave a Comment