उत्तरप्रदेश

आंगनवाडी कार्यकत्रियां धरना प्रदर्शन 45वे दिन भी जारी

शामली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकत्रियां धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। उन्होंने मांगें पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन समाप्त न करने की भी चेतावनी दी है।
एक महीने से ज्यादा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट के निकट स्थित हनुमान मंदिर में धरना प्रदर्शन जारी रहा। कार्यकत्रियों का कहना था कि उनके धरना प्रदर्शन को करीब 45 दिन हो चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों को उनके धरना प्रदर्शन की जानकारी है लेकिन किसी ने भी आज तक उनके बीच पहुंचकर उन्हें कोई आश्वासन तक नहीं दिया जिससे उनमें लगातार आक्रोश बढता जा रहा है। आंगनवाडियों अपनी मांगों को लेकर अडी हुई हैं और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, चाहे सर्दी हो या बरसात वे पीछे नहीं हटेंगी। इस अवसर पर गीता, ललिता, सीमा, बबीता, सविता, रूबी, कुसुम, सरिता, ब्रिजेश, सुमन, मोनिका शर्मा, सरिता, मीनाक्षी, कौशल्या, पिंकी, रीता रानी, विजय प्रभा, रीतू, सुशीला, रेखा, मुन्नी, कविता, सहित भारी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Related posts

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर और ट्रक की भीषण टक्कर तीन मजदूरों की मौत 10 लोग घायल

News Admin

पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

News Admin

तीन दिवसीय बेडमिन्टन टूनामेन्ट पारितोषिक वितरण समारोह

News Admin

Leave a Comment