उत्तरप्रदेश

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर और ट्रक की भीषण टक्कर तीन मजदूरों की मौत 10 लोग घायल

विलाप करते परिजन

बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में भूतपुरी रामगंगा पुल के समीप ट्रैक्टर और ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हो गए। घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। ट्रैक्टर सवार लोग शेरकोट से लिंटर डालकर मिक्सर मशीन लेकर लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में घायल कृष्णपाल सिंह (48) और मदन सिंह (36) निवासी मकसूदाबाद को सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मदपुर राजौरी निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ विक्की (22) ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में मकसूदाबाद निवासी कलवा, भूरा, संजू, जयपाल, धर्मेंद्र सिंह, देवानंद और उसका भाई शिवा, पवन, गोपाल, राजेंद्र का बड़ा भाई सोनू निवासी मोहम्मदपुर रजौरी आदि करीब दस लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर धर्मेंद्र चला रहा था।

वहीं गांव मकसूदाबाद निवासी महेश सिंह ने बताया कि उसका भाई मदन सिंह और अन्य एक दर्जन लोग मजदूरी का कार्य करते हैं। ये मंगलवार सुबह गांव से ट्रैक्टर के साथ मिक्सर मशीन लेकर शेरकोट में चुंगी नंबर पांच के पास गए थे और वहां लिंटर डालने के बाद रात करीब साढ़े बारह बजे लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया गया। घायलों में कलवा, सोनू, गोपाल की हालत नाजुक बनी हुई है।

Related posts

छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग

News Admin

प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को बढावा – ई-नेम दिवस का आयोजन

News Admin

जीजीआईसी हापुड़ रोड में छात्राओं को बांटी ड्रेस

News Admin

Leave a Comment