शामली- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आरके पीजी कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग की है।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शहर के आरके पीजी कालेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होने कहा कि विश्व विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे है, लेकिन कालेज छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित नही कर रहा है, जिससे छात्रों के अधिकारों को शोषण हो रहा है। अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने भी कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है, लेकिन कालेज चुनाव नही करा रहे है। उन्होने सीघ्र छात्र संघ के चुनाव न कराये जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर जिला संयोजक विनीश कुमार, प्रिंस, पारस, मनीष, शिवम कालखांडे, सूर्य कुंडू, अंकुश कुमार, सन्नी, हिमांशु, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
previous post