उत्तरप्रदेश

आंगनवाडी कार्यकत्रियां का धरना 55 दिनो से जारी

शामली- वेतन में बढोत्तरी, घोटाले की जांच, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकत्रियां का चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। उन्होने मांगे पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रखे जाने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा आंगनवाडियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए आंगनबाडी कार्यत्रियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हठवादी नीति अपनाकर आंगनबाडी महिलाओं के 13 सूत्रीय मांगों पर बैठकर बातचीत करने को तैयार नही है। उन्होने आंगनबाडी के आन्दोलन को कूचने के लिए आंगनबाडी महिलाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाकर सीतापुर की जिलाध्यक्ष और प्रदेश की संयुक्त मंत्री नीतू सिंह और उनके साथ मंजू वंसवार, संतोष्ज्ञ कुमारी, सविता वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि उक्त कार्यवाही लोकतंत्र, जन विरोधरी, तथा मजदूर कर्मचारी विरोधी है। आंगनवाडियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वे धरना प्रदर्शन से नहीं उठेंगी। आंगनबाडी महिलाओं के धरने पर पहुंचे एडीएम शिवबहादुर सिंह ने उनका ज्ञापन लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे जाने का अश्वासन दिया है। इस अवसर पर गीता, ललिता, सीमा, बबीता, सविता, रूबी, कुसुम, सरिता, ब्रिजेश, सुमन, मोनिका शर्मा, सरिता, मीनाक्षी, कौशल्या, पिंकी, रीता रानी, विजय प्रभा, रीतू, सुशीला, रेखा, मुन्नी, कविता, सहित भारी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रही।

Related posts

कई दिनों से बढ रही ठंड के प्रकोप से लोगों का जीना हुआ मुहाल

News Admin

सीएम ने किया 52 करोड़ 37 लाख रु. की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस विचार गोष्ठी

News Admin

Leave a Comment