उत्तरप्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर

शामली- शहर के वीवी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व द्वितीय ईकाई के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाषण प्रतियोगिता तथा श्रमदान किया गया।
शुक्रवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय ईकाई के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या डाक्टर वंदना व कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर प्रताप कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के प्रथम सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूगा रहा। प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय व रितिका तीसरे स्थान पर रही। मौके पर डाक्टर प्रताप ने बालगंगाधर तिलक द्वारा राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में किये गये महत्वपूर्ण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। डाक्टर मंजू मगन ने स्वयंसेवकों को हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी। शिविर के द्वितीय सत्र में कालेज प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर कालेज के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Related posts

आगे बढऩे के बजाय पीछे जा रहा है डबल इंजन: हरीश रावत

News Admin

दुष्कर्म पीड़िता के खून में खतरनाक बैक्टीरिया

News Admin

रात 12 बजे मनाते हैं जन्मदिन तो हो जाएं सावधान, बुला रहे हैं दुर्भाग्य को जानिये क्यों

News Admin

Leave a Comment