उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

प्रदेश के बढती बिजली की दरों के विरोध में भा.कि. यूनियन भानु ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

शामली- भारतीय किसान यूनियन भानु ने प्रदेश के बढती बिजली की दरों के विरोध में मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें उन्होने बिजली की बढी दरों को वापस न लिये जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह रोड के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने प्रदेश भर में बढती बिजली की दरों के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सुरजीत कुमार को सौंपा। ज्ञापन में उन्होने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान की माली हालत खराब हो गई है, जिस कारण किसान आत्मदाह को मजबूर है। आमदनी दो गुणा के वायदों के बाद सरकार द्वारा बिजली का दाम बढा दिया गया। जिसको वापस लिया जाये। उन्होने चेतावनी दी कि यदि आगामी 21 दिसंबर तक बिजली के बढे दामों को वापस नही लिया गया तो वह आन्दोलन करेगे। इस अवसर पर राशिद चौधरी, देशबंधु कौशिक, प्रवीन सैनी, शिवम रोड, सत्यपाल सिंह, रजनीश प्रधान आदि मौजूद रहे।

Related posts

शुक्रवार को मकर संक्राति, होगी मांगलिक कार्यों की शुरूआत

Anup Dhoundiyal

केन्द्र की मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक, सरकार हर मोर्चे पर हुई विफल रहीः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

पहले दोस्त की बेटी से किया दुष्कर्म फिर खुद पहुंच गया थाने

News Admin

Leave a Comment