शामली। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाईक व 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया।
गत बुधवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने शहर के विजय चौक से चेकिंग के दौरान बाईक सवार एक युवक को रूकने का ईशारा किया तो युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक की घेराबंदी करते हुए उसको दबोच लिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। बाईक के बारे में पूछताछ करने पर बाईक भी चोरी की बताई जा रही है। पकडे गए युवक ने अपना नाम इंतजार पुत्र रफीक निवासी पिंडौरा थाना झिंझाना बताया है। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया।
previous post