सहारनपुर/गंगोह- सौभाग्य योजना के तहत अन्त्योदय व गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 70 परिवारों को निषुल्क बिजली कनैक्षन आबंटित किये गये।
लखनौती बिजलीघर पर आहूत संक्षिप्त कार्यक्रम में विधायक प्रदीप चौधरी व बिजली अधिकारियों ने संयुक्त रुप से गरीब परिवारों के घरों को रोषन करने का पवित्र कार्य किया। अपने सम्बोधन में भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ षासन की तमाम योजनाओं को गरीबी की रेखा के अन्तिम छोर पर निवास करने वाले हर व्यक्ति तक पहुंचाने को प्रयासरत है। यही कारण है कि जहां गरीब के घरों को रोषन करने का काम युद्वस्तर पर जारी है, वही गीले ईंधन के धुएं में आंखों से आंसू बहाने वाली गरीब व वंचित महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्षन दिये जा रहे है और उन्हें राषन मिलना सुनिष्चित करने के लिए अंगुठों को अनवार्य किया जा रहा है। विधायक प्रदीप ने कहा कि षतप्रतिषत विद्युतीकरण के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। इस अवसर पर मंडल अभियन्ता ज्ञानचंद झा, अधीक्षण अभियन्ता वीरेन्द्र कुमार षर्मा, अधिषासी अभियन्ता जागेष कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। एसडीओ नरेष चंद, किसान नेता स. हरभजन सिंह, जिला प्रधान संघ उपाध्यक्ष संजय कम्हेडा, जितेन्द्र जागलान, सलारपुरा समिति के सभापति मुकेष कुमार, प्रधान संजय षेरमउ, ष्याम सिंह पंवार, पप्पू रादौर आदि मौजूद रहे।
previous post
next post