सहारनपुर/गंगोह- होनहार बिरबान के होत चिकने पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण आंचल में पली बढी नन्ही बालिका आज वेब सीरिज की सुर्खियों में छायी हुई है। नौ वर्शीय भग्ति अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल यूएसए की माडलिंग कम्पनी के लिए काम कर रही है, वरन् वेब सीरिज में भी धमाल मचाये हुए है। जिसकी सफलता पर परिवार के साथ ही नगर के कला प्रेमी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
नगर की ससंस्कारित षिक्षण संस्था गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी की कक्षा चतुर्थ की छात्रा भग्ति बचपन से ही रंगमंच कला के प्रति समर्पित रही। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने स्कूल की चहेती बनी नन्ही कलाकार को अपनी मम्मी अंकिता व पिता विभोर से प्रेरणा मिली। बिना किसी प्रषिक्षण के मात्र टीवी के माध्यम से ही स्वयं को साधने वाली बच्ची को माडलिंग के लिए दिल्ली भेजा गया, जहां उसकी प्रतिभा को भांपते हुए इण्डियन कपडे तैयार करने वाली यूएसए की कम्पनी सिक्स वन टू लॉग यू में माडलिंग की। इसके बाद फैषन मोषन्स पिक्चर के बैनर तले वेब सीरिज निर्माता कम्पनी के आडीषन में भग्ति का सलैक्षन कर लिया गया। उन्होंने ही देहात की रहने वाली उक्त बच्ची की प्रतिभा का आंकलन कर माडलिंग के अलावा एक्टिंग व कैमरा फेस करने का प्रषिक्षण दिया। इतना ही नही फैषन मोषन्स पिक्चर के निर्देषकों निषान दत व गौरव गुप्ता ने सामाजिक समरसता पर केन्द्रित वैब सीरिज ख्वाहिषें में भग्ति को कूडा चुनने वाली बच्ची मुन्नी का मुख्य रोल देकर अवसर प्रदान किया। जिसमें गरीब अमीर के बीच की खाई पाटने व घिनौनी मानसिकता को उजागर किया गया है। उक्त वैब सीरिज यू टयूब पर बेहद लोकप्रियता अर्जित कर रही है। अपनी सफलता पर बेहद खुष नजर आने वाली नन्ही कलाकार भग्ति ने अपनी सफलता के लिए गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी की टीचरों के साथ ही अपनी बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अनेक कप व मेडल जीतने वाली अपनी मम्मी अंकिता व प्रेरणा देने वाले पिता विभोर गर्ग के साथ ही अपने दादा सुरेष गर्ग व रमेष गर्ग द्वारा ग्रामीण आंचल के बंधनों को तोडकर उसे अवसर प्रदान किया।
previous post