उत्तरप्रदेश

गन्ने से भरी भैसा बुग्गी में ट्रक टक्कर से किसान घायल

शामली। अज्ञात ट्रक द्वारा गन्ने से भरी भैसा बुग्गी में टक्कर मार दिये जाने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रक चालक मौके से एक अन्य कार में टक्कर मारता हुआ फरार हो गया। घायल किसान को राहगीरों की मदद से शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
कैराना क्षेत्र के गांव जगनपुरा निवासी सतबीर पुत्र कृष्ण सिंह गुरूवार सवेरे अपने भैसा बुग्गी में गन्ना भरकर शामली शुगर मिल के लिए आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह कैराना रोड स्थित पुशपेठ के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसकी भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भैसा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से बराबर में खडी एक कार में टक्कर मारता हुआ मौके से फरार हो गया। घायल किसान को गंभीर अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीडित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की जीत का एक बड़ा कारण

News Admin

राशन डीलर पर गाली गलौच व राशन वितरित न करने का आरोप लगाया है

News Admin

प्रेमचन्द अग्रवाल ने देहरादून में स्थित अग्रकल्पा आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया

News Admin

Leave a Comment