उत्तरप्रदेश

राजकीय महिला महाविद्यालय रासेयो शिविर का आयोजन

शामली /कांधला- नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीतृय एक दिवसीय रासेयो शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रराम्भ ईश वन्दना के साथ किया गया। महाविद्यालय के कार्यावाहक प्राचार्य डॉक्टर सतेन्द्र प्रसाद ने छात्राओं को सशक्त होने के गुण होने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि नारी का शक्तिवान बनना चाहिये। नारी जब स्वस्थ रहेगी तभी सशक्त कहलायेगी। रासेयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सीमा सिंह ने छात्राओं को शिविर के उददेश्य एंव शिविर के नारे युवा करे श्रमदान स्वच्छत अंजाम का बोध कराते हुए छात्राओं को बताया कि जब तक युवा नारी मानसिक एंव शारिरीक रूप से स्वच्छ नही होगी तब तक हम देश व समाज को स्वच्छता की और अग्रसर नही कर सकेगे। कार्यक्रम में डॉक्टर अमरीश तोमर ने स्त्री रोग विशेषज्ञ ने छात्राओं को बताया कि कई बार हमे अपने भीतर पनपे वाली बीमारीयों के बारे मे पता नही चलता। इसके लिये ने छात्राओं को व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि नारी को मानसिक स्वास्थय एव स्वच्छता की भी जानकारी होनी चाहिये। उन्होने छात्राओं को आज के वातावरण में मौजूद असमाजिकतत्व से अपने मानसिक स्वस्थास्थ को बचाने के उपाय बताये। इसके लिये उन्होने मोबाईल अत्याधिक प्रयोग से बचने पर जोर दिया। कार्यक्रम में दौरान विद्यालय प्रागण मे मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरीश तोमर व छात्राओं के पौधारोपण किया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

News Admin

बाल विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

News Admin

अलर्ट जारी- सर्दी बढ़ने के साथ फिर मंडराया स्वाइन फ्लू का खतरा,

News Admin

Leave a Comment