crime उत्तराखण्ड

कार की चारों स्टेपनी निकाकर ईंट के सहारे खड़ी कर गए चोर

रुड़की। सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र में घर के आगे खड़ी कार की चारों स्टेपनी को चोर उड़ा ले गए। कार को वे ईंट के सहारे खड़ी कर गए। बताया जा रहा है कि चोर स्कॉर्पियो कार में आए थे।

यह वारदात मिलापनगर में हुई। मिलापनगर निवासी चंदा सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार घर के आगे खड़ी थी। सुबह उन्होंने देखा कि कार की चारों स्टेपनी गायब है। कार को ईंटों के सहारे खड़ी किया हुआ है।

इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला कि चोर स्कॉर्पियो कार से आए थे। इसके बाद चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

ज्वेलरी शॉप में चोरी 

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाकर जेवरात में हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार धीरवाली में भैरो मंदिर के पास राधे ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। गत रात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया। सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Related posts

चारधाम यात्रियों के लिए राहत, लामबगड़ स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट पूरा

Anup Dhoundiyal

सेल्फी लेने के दौरान किशोर नदी में गिरा, मौत

Anup Dhoundiyal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने रखी सेना अस्पताल देहरादून में कैथलेब खोलने की माँग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment