Breaking उत्तराखण्ड

राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए दिग्गजों ने की जोर आजमाईश शुरू

देहरादून। उत्तराखंड कोटे से कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 में पूरा हो रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने इस राज्यसभा सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। साथ ही आगामी 20 अक्टूबर को चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी। वहीं, नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है। जिसको लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी अपनी जोर आजमाईश शुरू कर दी है।ं उत्तराखंड के हिस्से में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं। इनमें से फिलहाल दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पास है।कांग्रेस से अभिनेता राज बब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि बीजेपी से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को राज्यसभा भेजा गया। दरअसल, 2015 में कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मनोरमा डोबरियाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट से राज बब्बर राज्यसभा पहुंचे थे। मनोरमा डोबरियाल शर्मा नवंबर 2014 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुई थी। वहीं, आगामी 25 नवम्बर को राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है। राज्य गठन के बाद से अभी तक केंद्रीय राजनीति के कई बड़े चेहरों को उत्घ्तराखंड से राज्घ्यसभा सदस्घ्य बनने का अवसर मिला है। इनमें केंद्रीय मंत्री रहीं स्घ्व. सुषमा स्घ्वराज, वर्तमान में महाराष्घ्ट्र के राज्घ्यपाल भगत सिंह कोश्घ्यारी, तरुण विजय, मनोहर कांत ध्घ्यानी, कांग्रेस के दिग्घ्गज कैप्घ्टन सतीश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्घ्तराखंड के पूर्व मुख्घ्यमंत्री हरीश रावत, सत्घ्यव्रत चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह माहरा के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस से राज बब्घ्बर और प्रदीप टम्टा सहित बीजेपी के राष्घ्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी वर्तमान में उत्घ्तराखंड का राज्घ्यसभा में प्रतिनिधित्घ्व कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में पिछले दो लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा की सीटों पर परचम फहराने के साथ ही साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटों पर काबिज होकर इतिहास रचा है। वहीं, बीजेपी अगले महीने खाली हो रही राज्यसभा की सीट को जीतने की उपलब्धि को अपने खाते में जोड़ने जा रही है, क्योंकि खाली होने जा रही इस राज्यसभा सीट पर बीजेपी की जीत तय है। जिसकी मुख्य वजह है राज्य विधानसभा का गणित है। यही वजह है कि बीजेपी के कई दिग्घ्गज नेताओं की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं। राज्य में आगामी नवंबर में खाली होने जा रही राज्यसभा सीट को लेकर दो दिगज्ज नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं। पहला पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और दूसरा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का। बीजेपी के ज्यादातर स्थानीय नेताओं को ही राज्यसभा भेजने की पक्षधर दिखाई दी है। इस बार भी बीजेपी ने इसी रणनीति पर काम किया तो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की लॉटरी लग सकती है। वहीं, भाजपा सूत्रों की मानें तो वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और अनिल गोयल भी प्रबल दावेदार हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की गुड बुक वाले नेता को ही राज्य सभा भेजा जाएगा।

Related posts

क्यू.एस. स्टार रेटिंग्स में फाइव स्टार्स प्राप्त करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना के.आई.आई.टी.

Anup Dhoundiyal

उत्‍तराखंड में आपदा की श्रेणी में आएगा वन्यजीवों का हमला

News Admin

सरकार और संगठन, चमोली दुर्घटना पीड़ितों के पूरी तरह साथः भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment