Breaking उत्तराखण्ड

सूर्या रोशनी नवीनतम टेक्नोलॉजी की लाइटों से जगमग करेगा केदारनाथ धाम को

-केदारनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट और सूर्या रोशनी में हुआ एमओयू

देहरादून। केदारनाथ धाम मंदिर को प्रकाशमय करने के उद्देश्य से केदारनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट और निजी क्षेत्र की सूर्या रोशनी के बीच आज एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत कंपनी अपनी सामाजिक दायित्व स्कीम के माध्यम से केदरानाथ मंदिर पर आकर्षक रोशनी लगाएगी।
इस आशय के एमओयू पर केदारनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उप निदेशक जितेंद्र कुमार और सूर्या रोशनी के महाप्रबंधक विशाल महिंद्रु ने हस्ताक्षर किये। केदारनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से की जा रही प्रकाश व्यवस्था के लिए सूर्या रोशनी नवीनतम टेक्नोलॉजी वाली पर्यावरण के अनुकूल लाइटों से मंदिर को प्रकाशमय किया जायेगा। कंपनी अगले पांच वर्ष तक इन लाइटों के रखरखाव की भी जिम्मेदारी संभालेगी। जितेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा “हम इस करार को लेकर उत्साहित हैं और केदारनाथ धाम पर प्रकाश व्यवस्था के सूर्या रोशनी के प्रयासों की सराहना करते हैं।” पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा “केंदारनाथ के सौंदर्यीकरण की दिशा में यह करार महत्वपूर्ण है। हम आश्वस्त हैं कि इससे पूरे मंदिर की आभा नए स्वरूप में निखर कर सामने आएगी और अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगी।

Related posts

 गुरूद्वारों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया

Anup Dhoundiyal

डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

बकायेदारों को लेकर कटघरे में नगर निगम प्रशासन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment