national राजनीतिक

ममता के बंगाल में उत्तर प्रदेश के CM की रैली रद, योगी आदित्यनाथ बोले- अब रण होगा!

कोलकाता। पश्चिम बंगाल इन दिनों सियासी सरगमी में तप रहा है। मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हुई। अब भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोलकाता के फूल बागान इलाके में बुधवार को होनी वाली रैली को अंतिम समय पर रद कर दिया गया है। भाजपा के राहुल सिन्हा ने बताया कि जनसभा के लिए स्टेज को तैयार कर दिया गया था। इस दौरान स्टेज बना रहे मजदूरों को पीटा गय, उन्हें डराया धमकाया गया और स्टेज को भी तोड़ दिया गया। ये जनसभा बुधवार को 2 बजे होने वाली थी लेकिन, स्टेज को ठीक नहीं किया जा सका इसलिए हमने बैठक को रद्द कर दिया।

इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम  इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूँ। याचना नहीं, उन्होंने आगे लिखा अब रण होगा।

Related posts

हम सरकार और सेना के साथ खड़े हैं, आतंकियों के मंसूबे पूरे नहीं होंगेः राहुल गांधी

News Admin

‘पचास करोड़ दो, 72 घंटे में मरवा दूंगा मोदी को’ कहने वाले तेजबहादुर के बचाव में उतरी सपा

News Admin

सुषमा स्वराज ने कहा- राजनीति से रिटायर नहीं हो रही हूं, केवल चुनाव नहीं लडूंगी

News Admin

Leave a Comment