News Update

गुलदार की दहशत से महिला बेहोश

देवप्रयाग। देवप्रयाग के तुणगी गांव में अपने घर लौट रही महिला गुलदार के हमले में बाल-बाल बची। महिला के शोर मचाने पर एकत्र हुए ग्रामीणों को देखकर गुलदार भाग निकला। गुलदार की दहशत से महिला बेहोश हो गई, जिसे काफी प्रयास के बाद होश में लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग के तुणगी गांव निवासी उर्मिला देवी पास के घर से दूध देकर लौट रही थी। इसी बीच घर के पास छिपे गुलदार ने महिला पर झपटने की कोशिश की। गुलदार को देख महिला ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर अपने घरों से बाहर आए लोगों को देखकर गुलदार भाग निकला। गुलदार की दहशत से महिला बेहोश हो गई, जिसे काफी प्रयास के बाद होश में लाया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Related posts

दिवाली को लेकर दून में अग्निशमन विभाग तैयार

Anup Dhoundiyal

आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा तेजः डॉ. रावत

Anup Dhoundiyal

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment