उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

कैबिनेट बैठक को लेकर जुबानी जंग तेज़ 

कैबिनेट बैठक को लेकर जुबानी जंग तेज़

पौड़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक पर सियासत तेज हो गई है। साथ ही सत्ता और विपक्ष में बैठक को लेकर जुबानी जंग तेज भी तेज हो गई है। 1 दिन की कैबिनेट को लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता कवींद्र ईष्टवाल ने बैठक पर होने वाले करोड़ों रूपये खर्च को लेकर भी सवाल उठाए हैं। विपक्ष ने ये भी आरोप लगाए हैं की जनता के पैसे से भाजपा सरकार के मंत्री बैठक सिर्फ सैर सपाटे के लिए कर रहें है। दून की गर्मी से राहत पाने के लिए सरकार पौड़ी का रुख कर रही है।
आपको बता दें की 29 को पौड़ी में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास होंगे, जिसमें रांसी स्टेडियम को नेशनल एडवेंचर अकादमी के तौर पर विकसित करना, पलायन रोकना, श्री राम सर्किट को बनाया जाना, पौड़ी में NCC के मुख्यालय को स्थापित करना, पीने के पानी की कमी को दूर करने के लिए झील का निर्माण करना शामिल हो सकता है

Related posts

धैर्य और तत्परता से चिकित्सक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहेः सीएम

Anup Dhoundiyal

पेट्रोल डालकर जलाई गई यूकेडी नेता की कार, जांच में जुटी पुलिस

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड में 2 चरणों में पूरे होंगे पंचायत चुनाव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment