खेल

जीता का सिक्सर लगाने उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क —भारतीय टीम रविवार को विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का लक्ष्य लेकर उतरेगी …..अब तक अजेय विराट कोहली एंड कंपनी के पांच जीत के साथ 11 अंक हैं…. रविवार को भारतीय टीम एक और जीत दर्ज करती है तो उसका शीर्ष चार में पहुंचना तय हो जाएगा… जबकि इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है… विश्व कप से पहले कप्तान इयोन मोर्गनए जोस बटलर… जॉनी बेयरस्टोए बेन स्टोक्सए जोफरा आर्चर जैसे खिलाड़ियों से सजी इंग्लैंड को सबसे बड़े दावेदारों में शामिल किया जा रहा था— रविवार को मौसम खुला रहने की संभावना है— सुखी पिच पर टर्न देखने को मिल सकता है— ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय टीम में शामिल युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी इंग्लैंड के लिए घातक साबित हो सकती है।

Related posts

MS Dhoni नज़र आएंगे अपनी टीम का मार्गदर्शन करते हुए

Anup Dhoundiyal

मनीष पांडे ने तूफानी शतक ठोककर किया कमाल

Anup Dhoundiyal

कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया ‘मास्टर प्लान’

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment