उत्तराखण्ड

CM ने किया ल्वाली झील का शिलान्यास

पौड़ी गढ़वाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत रू0 692.77 लाख लागत की ल्वाली झील निर्माण का शिलान्यास किया….. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में हम विभिन्न स्थानों पर झीलों का निर्माण कर रहे हैं….जनपद पौड़ी के लिए भी हमने 3 झीलें ल्वालीए सतपुली एवं जयहरीखाल में स्वीकृत की हैं…. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में झीलें है या बनायी गयी हैं… उन क्षेत्रों में सब्जियों की बहुत अच्छी खेती होती है.. ल्वाली झील के निर्माण के बाद इस क्षेत्र में सब्जी उत्पादन की बहुत अधिक सम्भावनाएं बढ़ जाएंगी… इस क्षेत्र में फल उत्पादन की भी बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं….मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस झील का निर्माण 1 वर्ष के अंदर कर लिया जाए…उन्होंने कहा कि जो भी योजना शुरू की जाती है उसके कार्य समापन की तिथि भी पहले से ही निश्चित होनी चाहिए… इस अवसर पर उच्चशिक्षा राज्य मंत्री डॉण् धनसिंह रावतए विधायक मुकेश कोली एवं कमिश्नर गढ़वाल डॉ बीण्वीण्आरण्सीण् पुरूषोत्तम भी उपस्थित थे।

Related posts

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर

Anup Dhoundiyal

सरकार के कामकाज पर जनता ने लगाई मुहर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

News Admin

अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे विधायक हरीश धामी व मनोज रावत से सीएम ने की वार्ता 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment