कोटद्वार। दुगड्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत मंज्याड़ी के एक दर्जन गांवों के लोगों को सड़क के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र पलायन की मार झेल रहा है। क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी चरेखडांडा और मालनघाटी के एक दर्जन गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाये है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत दूणी-माण्डई के अंतर्गत मंज्याड़ी, लदोखी और चर-धरगांव ग्राम सभाओं के ग्रामीण सड़क मार्ग न होने के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीद लिए पहले कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ता है। उसके बाद गाड़ी के माध्यम से पौखाल व कोटद्वार जाना पड़ता है। वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों को कोटद्वार तक पहुंचाने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रेषित ज्ञापन में सरकार से क्षेत्र को जल्द सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है।इस मौके पुष्कर सिंह नेगी, गुड्डी देवी, दीपा देवी, सतेन्द्र तिवारी, तीरथ सिंह, चैत सिंह, गोकल सिंह, हरेन्द्र सिंह, रमेश रावत, सत्यपाल, आदित्य नेगी, पूरन रावत, गिरधारी सिंह आदि मौजूद रहे।
previous post