Uncategorized उत्तराखण्ड

डीएम  ने किया औली का निरीक्षण

गोपेश्वरः पिछले माह की बीस और 22 जून को औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद चर्चाओं में बना औली का बुधवार को डीएम चमेाली ने निरीक्षण किया। औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटो के विवाह संपन्न होने के बाद जोशीमठ नगर पालिका ने औली में साफ—सफाई का कार्य पूरा कर लिया है। बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में निगरानी दल के आला अधिकारियों ने औली में विवाह समारोह के सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। विवाह समारोह के दौरान फैली गन्दगी व कूडा करकट को नगर पालिका द्वारा पूरी तरह से साफ किए जाने पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त की।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को निगरानी टीम के अधिकारियों के साथ औली में विवाह समारोह के आयोजन हेतु उपयोग में लाए गए सभी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औली में क्लीपटॉप होटल, हैलीपैड के आसपास टैंट कॉलोनी में बनाए गए सोकपिट, मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थाई शौचायल, औली में विभिन्न स्थलों पर की गई साफ—सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि औली में विवाह समारोह से पहले और बाद की स्थिति का गहनता के साथ आंकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी रिपोर्ट मा0 उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विवाह समारोह के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए सौपें गए दायित्वों की फाइनल रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ नगर पालिका द्वारा औली में सफाई कार्य पूरा किए जाने पर संतुष्टि व्यक्त की।
बताते चले कि औली में 18 से 22 जून तक दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के कारोबारी अजय गुप्ता व अतुल गुप्ता के बेटों की शादी समारोह का आयोजन किया गया। इसके लिए औली में विभिन्न स्थलों पर टैंट लगाए गए थे और टैंट में अस्थाई शौचालय भी बनाए थे। इसके अलावा यहॉ काम करने वाले मजदूरों के लिए भी अलग से अस्थाई शौचायल बनाए थे, जो अब पूरी तरह से हटा दिए गए है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Anup Dhoundiyal

धामी सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुए कई ऐतिहासिक कार्यः गणेश जोशी

Anup Dhoundiyal

दून की कलाकार श्रेया को मिला इनक्रेडिबल आर्ट अवार्ड, यूट्यूब से हासिल की महारथ

News Admin

Leave a Comment