उत्तराखण्ड

पुलिस को बड़ी सफलता,लैपटॉप चोरी करने वाले सात गिरफ्तार

देहरादून पटेलनगर नगर पुलिस को गुरफवार एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।  पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  इनके पास से 43 लैपटॉप बरामद किये गये हैं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि यह चोर शातिर किस्म हैं। यह दिल्ली से आने वाली हाईटेक बसों और वाल्वो बसों के यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। लैपटॉप चोरी करने के बाद टाइल बैग में रख देते थेए ताकि यात्री को लैपटॉप चोरी का पता न लग पाए। लंबे समय से यात्रियों के लैपटॉप चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। इस दौरान कुछ संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया गयाए जो बार.बार हाईटेक बसों में सफर करते दिख रहे थे।  इसके बाद यह फरार हो जाते थे। पकड़े गए सभी युवक मुरादाबादए अमरोहा, राजस्थान, दिल्ही के रहने वाले हैं। एसएसपी ने बताया कि दोकृदो की टीम बनाकर यह वारदात को अंजाम देते थे।

Related posts

लोकवादकों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग उठाई

Anup Dhoundiyal

कुम्भ मेला ड्यूटी प्रशिक्षार्णियों को भारत माता मंदिर का भ्रमण कराया गया 

Anup Dhoundiyal

मानव तस्करी रोकने को लेकर महिला आयोग ने आयोजित की कार्यशाला

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment