रुद्रप्रयाग। गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश से ग्राम पंचायत सारी के राजस्व गांव चमसील में मंडोली गदेरे में भारी मात्रा में मलबा आ गया। गदेरे का कुछ मलबा चमसील गांव तक भी पहुंच गया। जिससे गांव के कुछ भवनों का खतरा पैदा हो गया। इसके अलाव सणगू.सारी मोटरमार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया। रुद्रप्रयाग व चमोली जनपद की सीमा को निर्धारित करने वाला मंडोली डंगधार गदेरे में सुबह भारी मात्रा में मलबा आ गया। गदेरे के मलबे से पीएमजीएसवाई की सणगू.सारी मोटरमार्ग की सुरक्षा दिवार 60 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सणगू.सारी मोटरमर्गा के क्षतिग्रस्त होने से गांव को गौचर से चंपर्क कट गया है। हालांकि निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई द्वारा सडक़ से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। राजस्व टीम ने मौके का मुयाना कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। वहीं डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सारी चमसील ग्राम सभा के पास मंडोली गदेरे में अतिवृष्टि से मलबा आने की सूचना सुबह मिली थीए मौके पर राजस्व टीम ने नुकसान का आंकलन किया है। कोई भी जनहानि व पशुहानी नहीं हुई है। दो पाली हाउस में मलबा घुसा है। जबकि एक गौशालय को भी खतरा पैदा हो गया है। मलबा से अवरुद्ध हुई सडक़ से मलबा हटाया जा रहा है।
previous post
next post