उत्तराखण्ड

खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत

कोटद्वारः दुगड्डा से कुछ दूर सेंधीखाल में गुरुवार रात को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम कोटड़ीसैंण से कोटद्वार की ओर आ रहा ट्रक खाई में जा गिरा। इसमें ट्रक चालक ग्राम दगड़ा (सिलोगी) निवासी रमेश बलूनी (45) और कोटडीसैंण निवासी हरेंद्र गुसाईं (50) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा वाहन में क्लीनर नेपाली कमल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका कोटद्वार के बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। कोटद्वार थाना कोतवाली के कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह ट्रक खाई में जा गिरा। घायल कमल को  108 के जरिये हॉस्पिटल लाया गया था। हालांकि उसको अधिक चोटें नहीं आई हैं।

Related posts

मंत्री ने सैनिक विश्राम गृहों व शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

मानक हमारे उद्योगों, व्यापार और सेवाओं के प्रमाणीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभातेः सीएम

Anup Dhoundiyal

मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment