उत्तराखण्ड

 तो क्या अब प्रीतम सिंह भी देंगे अध्यक्ष पद से इस्तीफा

देहरादूनः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा क्या दिया, उसी दिन से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। दो दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी इस्तीफा देकर प्रीतम सिंह पर दबाव बढ़ाने का काम किया है। अब गत दिवस हरिद्वार में कांग्रेस के नेता राव आफाक ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। इस बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोबिन्द सिंह कुंजवाल ने प्रीतम पर हमला करते हुए कहा कि उनको भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। उनहोंने कहा है कि प्रीतम सिंह दो साल में प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बना पाए। पुराने पदाधिकारियों से ही काम चलाना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

Related posts

सतत् विकास लक्ष्य को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सेतुओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में ली बैठक

Anup Dhoundiyal

सुदूरवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment