उत्तराखण्ड

 सगे भाइयों पर युवकों ने की फायरिंग, एक की मौत

रामनगर- महज 25 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में कार सवार 10 से अधिक युवकों ने मालधनचौड़ में टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके दो भाइयों को भी गोली मारकर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद टैक्सी चालक के शव पहुंचने पर बवाल की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि मालधनचौड़ नंबर आठ गोपालनगर निवासी संतपाल (29) पुत्र राम सिंह काशीपुर में टैक्सी चलाता था। शनिवार शाम छह बजे वह बाइक पर सवार होकर देवीपुरा से घर जा रहा था। मालधनचौड़ में रामनगर रोड पर दो कारों से आए 10 से अधिक युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। सूचना पर उसका भाई बलवंत (25) मौके पर पहुंचा और भाई को बचाने का प्रयास करने लगा, तभी कार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों के भागते समय तीसरा भाई जोगेंद्र भी मौके पर पहुंचा तो जाते-जाते युवकों ने उस पर भी फायर झोंक दिया। बलवंत को उसका साथी दिनेश बाइक से रामनगर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। तीसरे भाई जोगेंद्र ने भी मेडिकल कराया है। सूचना पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और मालधन चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार से मामले की जानकारी ली। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि  लेनदेन का विवाद था। इसी विवाद में युवक की हत्या की गई है। सीओ ने मौके पर ही पुलिस की दो टीमें बनाकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Related posts

हेपेटाइटिस के लक्षण, कारण, इलाज और रोकथाम के उपायों कीे जानकारी दी

Anup Dhoundiyal

समाजवादी पार्टी पूरी शिद्दत से लड़ेगी निकाय चुनाव: आलोक राय

News Admin

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment