देहरादून। समाजवादी पार्टी निकट भविष्य में उत्तराखण्ड में होने वाले निकाय चुनावों को पूरी शिद्दत से लड़ेगी।
सपा के परेड ग्राउण्ड स्थित प्रदेश कार्यालय पर डा0 राम मनोहर लोहिया के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा के महानगर अध्यक्ष आलोक राय ने कही। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संभावित प्रत्याशियों को अभी से क्षेत्रों में काम में जुट जाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर डा0 सत्य नरायन सचान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन महानगर अध्यक्ष आलोक राय, संचालन नासिर मंसूरी, प्रमुख महासचिव महानगर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश मोहन नैथानी, अतुल शर्मा, मुरारी लाल यादव, अमित यादव, सुरेश यादव, पंकज जायसवाल, प्रदीप चैधरी, जितेन्द्र चैहान, अर्जुन शर्मा, आज़ाद चैधरी, सईद अहमद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में शहीदे आजम भगत सिंह को शहीदी दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई।
previous post
next post