देहरादून। प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा के लिये श्रद्धालुओं को कपाट खुलने का इंतेजार रहता है। इस बार उत्तराखण्ड के चारों धाम माह अप्रैल में खुलना तय हुआ है।
बद्रीनाथ के 30 अप्रैल, केदारनाथ के 29 अप्रैल, गंगोत्री व यमनोत्री के 18 अप्रैल को खुलना निर्धारित हुआ है। अब कपाट खुलने की तारीख तय होने के साथ ही श्रद्धालु यात्रा के लिये तैयारी शुरू कर सकते हैं।
next post