उत्तराखण्ड

कांवड़ यात्रा को लेकर आईजी गढ़वाल और आयुक्त पहुंचे नीलंगठ महादेव


ऋषिकेशः कांवड़ को लेकर उत्तराखंड की पुलिस ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में आज आयुक्त गढ़वाल मंडल दिलीप जावलकर और आईजी जोन अजय रौतेला कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के पुजारी सुभाष पूरी मंदिर समिति के सचिव धन सिंह राणा से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।  आयुक्त ने कहा कि तीनों जनपदों की पुलिस आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करें।नीलकंठ से लक्ष्मण झूला तक जो भी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है वहां निर्धारित दूरी में जेसीबी और टीम यात्रा काल के दौरान तैनात रहनी चाहिए।दोनों अधिकारियों ने पार्किंग में प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था के साथ पार्क प्रशासन को पैदल मार्ग पर सोलर लाइट लगाने के लिए कहा।

Related posts

बोर्ड ने रवि फसल के बीजों के दाम तय किए

Anup Dhoundiyal

प्रेमनगर में एक बार और अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स एक्टिव

News Admin

सीएम धामी ने टिहरी में 16431.72 लाख लागत की 49 योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment