उत्तराखण्ड

आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद

पौड़ीः पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड पाबौ के चपलोडी के समीप बीते 4 जुलाई की रात्रि को एक व्यक्ति का शव मिला था। तब यही आशंका जताई थी कि इस व्यक्ति को गुलदार ने मारा है। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। अब गत दिवस देर रात गुलदार पिजंरे में कैद हो गया। इसके बाद लोगों को थोड़ी डर कम हुई है।बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व गुलदार ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को मार डाला था। यह व्यक्ति पाबौ बाजार में घूमता था। चपलोडी के समीप गुलदार की ओरे से मारे जाने की आशंका के मध्यनजर, वन विभाग ने यहाँ पिंजड़ा लगाने के साथ ही वन कर्मियों को तैनात कर दिया था। रविवार को गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया, तो भयभीत ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। डीएफओ गढ़वाल एलएस रावत ने गुलदार के पिंजरे में कैद होने की पुष्टि की है।

Related posts

माताओं, बहनों के आशीर्वाद से मिलती है सकारात्मक प्रेरणाः मुख्यमंत्री 

Anup Dhoundiyal

लखवाङ बहुद्देशीय परियोजना को भारत सरकार से जल्द मिलेगी 4673 करोङ की वित्तीय स्वीकृति

Anup Dhoundiyal

मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने का निर्णय नई शिक्षा नीति की सबसे महत्वपूर्ण बातः राज्यपाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment