उत्तराखण्ड

आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद

पौड़ीः पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड पाबौ के चपलोडी के समीप बीते 4 जुलाई की रात्रि को एक व्यक्ति का शव मिला था। तब यही आशंका जताई थी कि इस व्यक्ति को गुलदार ने मारा है। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। अब गत दिवस देर रात गुलदार पिजंरे में कैद हो गया। इसके बाद लोगों को थोड़ी डर कम हुई है।बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व गुलदार ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को मार डाला था। यह व्यक्ति पाबौ बाजार में घूमता था। चपलोडी के समीप गुलदार की ओरे से मारे जाने की आशंका के मध्यनजर, वन विभाग ने यहाँ पिंजड़ा लगाने के साथ ही वन कर्मियों को तैनात कर दिया था। रविवार को गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया, तो भयभीत ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। डीएफओ गढ़वाल एलएस रावत ने गुलदार के पिंजरे में कैद होने की पुष्टि की है।

Related posts

गगन त्रिपाठी को मिला लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड

Anup Dhoundiyal

स्कूल से लौट रही छात्रा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

News Admin

एसीएस राधा रतूड़ी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की आगामी पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment