Uncategorized उत्तराखण्ड

चौराबाड़ी में फंसे युवक को एसडीआरएफ और पुलिस ने बचाया

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से चौराबाड़ी की ओर ट्रैकिंग लिए गया एक युवक घने कोहरे में रास्ता भटक गया और देर रात तक यहीं फंसा रहा। सूचना पर केदारनाथ से एसडीआरएफ और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बचाने में कामयाबी पा ली।जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय युवक साईं भास्कर पुत्र नारायण निवासी गुंटूर आंध्रा प्रदेश यात्री ट्रैकिंग करते-करते चौराबाड़ी ताल से काफी आगे निकल गया। इस बीच घने कोहरे व जंगल के कारण वह वापस नहीं आ सका। जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह घबरा गया। काफी देर बाद मोबाइल नेटवर्क आने से उसने रात्रि 10 बजे उसने 112 पर डायल करते हुए कॉल की। फोन पर उन्होंने बताया कि कोई मेरी मदद करो। इस सूचना पर केदारनाथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आपदा कण्ट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा चौकी केदारनाथ को सूचित किया गया कि चौकी केदारनाथ  से पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम बनाते हुए मदद के लिए क्षेत्र में भेजी जाए। टीम ने उक्त यात्री की सर्विलांस सैल द्वारा लोकेशन निकलवा कर ढूंढ-खोज शुरू की।ढूंढ़ते ढूंढ़ते चौराबाड़ी ताल के पास करीब 2 बजे रात्रि जंगल में कहीं वह व्यक्ति मिला उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह अपने ग्रुप से अलग होकर ट्रैकिंग के लिए निकल गए थे, चलते चलते दूर कहीं जंगल मे चले गए काफी रात तक वह खुद वापसी का रास्ता तलाश रहे थे किन्तु रात अधिक होने व घने जंगल ठण्ड और कोहरा होने के कारण वह फंस गए।

Related posts

कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बताये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की

Anup Dhoundiyal

बड़े जिम्मेदारों तक नहीं पहुंची जांच की आंचः डा हरक

Anup Dhoundiyal

“जीवा हेल्थ वीक” में फ्री कंसल्टेशन के साथ आयुर्वेदिक तरीके से करें स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment