उत्तराखण्ड

कुंवर प्रणव के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

देहरादून। विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ  नाराजगी बढ़ती जा रही है  गुरुवार को एक बार फिर  देहरादून समेत विभिन्न स्थानों पर आंदोलनकारी संगठन ने  विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया  और उनकी बर्ड्स पानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ! उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा उत्तराखंड को लेकर की गई बदजुबानी की निंदा करते हुए सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। शहीद स्मारक स्थल हरिद्वार रोड में आयोजित उत्तराखंड संघर्ष समिति और मोर्चा के बैनर तले आंदोलनकारियों ने बैठक का आयोजन किया। उपस्थित आंदोलनकारियों ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कटु शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि चार बार उत्तराखंड विधानसभा का सदस्य बनने के बावजूद कुंवर प्रणव जैसी मानसिकता के लोग आज भी स्वयं को उत्तराखंड की मूल अवधारणा से नहीं जुड़ पाए हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में रहकर उत्तराखंड को ही गाली देना यहां की जनता  और शहीदों का अपमान है। आंदोलनकारियों ने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बैठक में गैरसैंण में राजधानी की मांग को लेकर 22 मार्च को चक्का जाम करने वाली 35 आंदोलनकारियों को जेल भेजे जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।

Related posts

फिल्म विकास परिषद के सीईओ ने ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुुपम खेर से की भेंट

Anup Dhoundiyal

पहली देहरादून नेवी हाफ मैराथन का हुआ आयोजन

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में अब “यू कोट वी पे“ फार्मूले के तहत होगी “स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों“ की भर्ती

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment