Uncategorized

पेट्रोल के दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नई टिहरी प्रदेश में बढ़े डीजल.पेट्रोल दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी बाजार में कार को रस्सों के सहारे खींचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार ने जल्द बढ़ी हुई तेल की दरों को वापस नहीं लिए तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी।शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में पार्टी दफ्तर से नई बाजार में कार को रस्सों के सहारे खींचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि तेल के बढ़े हुए दामों का सीधा असर खाद्य्य पदार्थों की कीमतों पर पड़ेगा और आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी उन्होंने कहा कि जल्द बढ़े हुए तेल के दामों को वापस नहीं लिया जाता तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पालिकाध्यक्ष सीमा कृषालीए पूर्व अध्यक्ष सूरज राणाए दर्शनी रावतए ज्येष्ठ प्रमुख नरेन्द्र चंद रमोलाए राकेश राणाए राजेंद्र डोभालए ममता उनियालए मशर्रफ अली

Related posts

युवती ने पुरुष बनकर रचाई दो महिलाओं से शादी, चार साल बाद खुला राज

News Admin

कार पुल से नीचे गिरी, एक संत समेत दो की मौत

News Admin

How you can Improve Your VDR Management

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment