देहरादूनः हेल्थ एंड वेलनैस फिक्की फ्लो और ट्रिकोन सोसाइटी की ओर से आगामी 14 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला डोईवाला में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, पंचकर्म, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, फिजीशियन लोगों की निःशुल्क जांच करेंगे। शिविर में आने वाले बच्चों और महिलाओं को बिटामिन, कृमिरोग दवाएं और गर्भवती महिलाओं को बिटामिन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्था की ओर से बताया गया है कि कैंप में सुबह दस से लेकर शाम चार बजे तक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। संस्था की ओर से आसपास के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की गई है। फिक्की फ्लो उत्तराखंड के चेयरपर्सन नाजिया युसूफ इजुद्दीन और फिक्की फ्लो उत्तराखंड की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि उनका प्रयास है कि हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है। इसी क्रम में वह लोगों की अच्छी हेल्थ के लिए इस प्रकार का कैंप आयोजित कर रहे हैं। आगे भी वह इस प्रकार के कैंप आयोजित करते रहेंगे।