उत्तराखण्ड

वेब मीडिया के पत्रकारों की बैठक, एक फोरम के नीचे संघर्ष का ऐलान

देहरादून, (UKReview)  देहरादून में वेब मीडिया पत्रकारों की बैठक हुई। बैठक में भारी वर्षा के बाद भी भारी संख्या में वेब मीडिया पत्रकारो ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता  चंद्रशेखर जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल वेब मीडिया एसोसिएशन ने की तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवप्रसाद सेमवाल ने किया, बैठक में वेब मीडिया के पत्रकारों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि उत्तराखंड में वेब मीडिया नियमावली होने के बाबजूद भी वेब मीडिया को उपेक्षित किया जा रहा है। बैठक में सभी पत्रकारों ने अपनी बात रखी तथा एक फोरम के नीचे आकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया।  वरिष्ठ पत्रकारों ने वेब मीडिया एसोसिएशन संगठन के बैनर तले आने पर अपनी सहमति प्रदान की तथा शीघ्र ही एक बड़ी राज्य व्यापी मीटिंग आहूत किये जाने की रणनीति तैयार की गई वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने अपने संबोधन में इस बात पर प्रसन्नता जताई कि उत्तराखंड के समस्त पत्रकारो ने वेब मीडिया एसोसिएशन संगठन के बैनर तले आने हेतु सहमति जताई गई है, जोशी ने आयोजित बैठक में बताया कि वेब मीडिया एसोसिएशन 2014 में लखनऊ से पंजीकृत है जो देश की पहली वेब मीडिया एसोसिएशन है, जिसके पदाधिकारी लखनऊ, नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, आसाम, उत्तराखंड तमिलनाडु, केरल आदि राज्यो से है, एसोसिएशन देश के सभी राज्यो में वेब मीडिया नियमावली लागू करवाने के लिये प्रयास कर रही है, वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ0 चंद्रसेन (वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ) तथा राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 मो0 कामरान (वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ) के प्रयासों से 26 जुलाई को वेब मीडिया एसोसिएशन कोर ग्रुप की मीटिंग लखनऊ में रखी गई है, जिसमे अनेक राज्यो से वरिष्ठ पत्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर लिये जाने हेतु वार्ता होनी है, इसके अलावा वेब मीडिया को राज्य सरकार तवज्जो दे, इसके लिये यह जरूरी है कि राष्ट्रीय स्तर पर वेब मीडिया के पत्रकारो का एक सशक्त संगठन तैयार हो, इसके लिये हम राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे है।वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि पूरे उत्तराखंड के वेब मीडिया के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से वेब मीडिया एसोसिएशन की सद्स्यता लेने की सहमति जताई बैठक में भारी संख्या में वेब मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया, जिसमे मुख्य रूप से  राजेन्द्र जोशीअरुण कुमार यादव, घनश्याम चन्द्र जोशी , वीरेंद्र दत्त गैरोला, विनय जोशी, सुमित सिंह, दीपक धीमान, शशि भूषण मैठाणी, मीरा रावत, अनिल जोशी, अनूप ढौंडियाल, विनोद कोठियाल, गणेश नैथानी, विजय रावत, पवन, सोमपाल, कुलदीप , सुशील कुमार, अभिनव कपूर, विनीत, चन्दर एम एस, रजनीश सैनी, प्रियांक, मनीष व्यास, एस एस तोमर, प्रदीप चौधरी, मनीष वर्मा, जयदीप भट्ट, संजीव पन्त, हरीश चमोली, अवधेश नौटियाल, विनय भट्ट, राजकुमार राणा, मामचंद आदि पत्रकार उपस्थित थे।

 

Related posts

अवैध खनन पर निगरानी व वैध खनन से राजस्व बढ़ाने को एमडीटीएसएस लागू करने के प्रस्ताव पर दी सहमति

Anup Dhoundiyal

डीएम सविन बंसल की अभिनव पहलः स्कूूली बच्चों को सिखा रहे चित्रकारी  

Anup Dhoundiyal

हरेला पखवाड़ा मनायेगी कांग्रेस, प्रदेशभर में कंाग्रेसजन न्याय पंचायत स्तर तक करेंगे पौधारोपणः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment