उत्तराखण्ड

सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

देहरादूनए UKReview। सावन के  पहले सोमवार को हर.हर महादेव के उद्घोष के बीच मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।  श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। ।श्रावण के पहले सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में शिव भक्तों श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में रंग रोगन के साथ साथ शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। शिवलिंग की आकर्षक साज.सज्जा करने के साथ ही देर रात से ही भजन कीर्तन शुरू हो गए थे। स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले शिव भक्त कांवड़ यात्रियों ने गंगा स्नान और पूजन के साथ रात से ही शिव जलाभिषेक और रुद्राभिषेक आरंभ कर दिया था ।हरिद्वार के कनखल के दरिद्र भंजन मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया।

Related posts

बादल फटने से मकान जमींदोज, बुजुर्ग महिला की मौत

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री योगी के पिता को किया दिल्ली एम्स रेफर

News Admin

सीविल सेवा परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने 19वीें रैंक हासिल की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment