पौड़ी (UK Review) राजकीय बालिका इंटर कालेज बीरोंखाल में 12वी कक्षा में इसी वर्ष फेल हुई एक दर्जन छात्राओं को दाखिले के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अभिभावकों ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 में अनुत्तीर्ण छात्राओं की प्रधानाचार्य द्वारा जबरदस्ती टीसी काट दी गई। जिस पर अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोश हैं।नाराज अभिभावकों एंव जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।अभिभावकों का कहना है कि छात्राओं को अन्य स्कूलों में भी दाखिला नहीं मिलने से वहां इधर-उधर भटक रही हैं लेकिन उन्हें किसी भी स्कूलों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। नाराज अभिभावकों का कहना हैं कि ब्लाॅक का मात्र एक बालिका इंटर कालेज होने के बावजूद भी छात्राओं को दाखिला नहीं मिल रहा हैं। अभिभावकों एंव जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी की शीघ्र छात्राओं को विद्यालय में दाखिला नहीं मिला तो वहां बीईओ कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे। उधर प्रभारी बीईओ अजीत सिंह भंडारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं, जीजीआईसी बीरोंखाल की प्रधानाचार्य को इस मामले में नोटिस भेजा है।