Uncategorized

केदारनाथ हाईवे पर वाहन दुर्घटना,चालक की मौत, चार घायल

रुद्रप्रयाग।केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा एक वाहन काकड़ागाड में सड़क से नीचे गिर गया, जिससे वाहन चालक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। तीन कांवड़ यात्रियों को हल्की चोटें आई।जानकारी के मुताबिक सुबह रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से एक जीप ने अखबार लेकर गौरीकुंड की ओर प्रस्थान किया। जैसे ही वाहन काकड़ागाड के पास पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरने से चालक मान सिंह पुत्र गोविंद सिंह उम्र 45 निवासी घंडियाल्का हाल निवासी तिलणी रुद्रप्रयाग अचेत अवस्था में पड़ गए और बाद में उनकी मौत हो गई। हादसे गोपाल दास पुत्र पुरुषोत्तम दत्त निवासी कुण्जेठी कालीमठ गुप्तकाशी उम्र 54 वर्ष, सोहन लाल पुत्र जगरी लाल निवासी टेमरिया भीरी ऊखीमठ रुद्रप्रयाग उम्र 60 वर्ष, अभिमन्यु पुत्र रमेश लाल निवासी ए-79 शिवरामिया नई दिल्ली उम्र 20 वर्ष, मनोज बेंजवाल निवासी बेंजी हाल गुप्तकाशी घायल हो गए। जबकि 3 कांवड़ यात्रियों को मामूली चोटें आई और वह स्वयं खाई से स्वयं सड़क तक आए और बाद में अपने गतंव्य को चल दिए। मनोज बेंजवाल ने घटनास्थल से 108 आपातकालीन सेवा को फोन किया। इधर घटना की जानकारी के बाद ऊखीमठ पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस, डीडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से थानाध्यक्ष ऊखीमठ द्वारा घायलों को प्राथमिक अस्पताल अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। चालक मान सिंह अचेत अवस्था में थे, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत बताया। पुलिस ने बताया कि यात्रियों के अनुसार चालक मान सिंह ने घटनास्थल से आधा किलोमीटर पहले गिंवाडीगांव में सीने में दर्द होने की शिकायत बताई। उन्हें वाहन में सवार लोगों द्वारा गर्म पानी पिलाया गया जिस पर चालक ने कहा कि अब वह ठीक हैं और गुप्तकाशी में दवा लेने की बात कहकर आगे चल दिए। इसी बीच काकड़ागाड में पहुंचते ही वाहन खाई में गिर गया।

 

 

 

Related posts

Ways to Establish Sweets Relationships Online

Anup Dhoundiyal

कॉर्बेट की प्राकृतिक सुंदरता देखकर रोमांचित हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन

News Admin

बाघ दिखाई देने से राहगीरों में अफरा तफरी

News Admin

Leave a Comment