Uncategorized

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बादल, मैदानों में कोहरा के बीच उत्तराखंड में फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री के अलावा कुमाऊं के ऊंची पहाड़ियों, चकराता की चोटियों पर बारिश से ठंड बढ़ेगी। वहीं राजधानी देहरादून में सुबह के समय कुछ देर कोहरा छाने के बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे हैं। वहीं, टिहरी, नैनीताल सहित अन्य पर्वतीय इलाकों में कहीं बादल को कहीं धूप खिल रही है। वहीं अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है।प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह और शाम के वक्त हालांकि ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है।विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बहुत अच्छा बना हुआ है।मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह ज्यादातर स्थानों पर कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

Related posts

Northern Railway Recruitment 2018 for 3162 Apprentice Posts

News Admin

रेल की पटरी पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

News Admin

Plank Portal Assessments

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment