उत्तराखण्ड

मोदी के नेतृत्व में दसों दिशाओं में हो रहा विकास- जाजू

देहरादून (Review)-भारत में आकाश हो या समुद्र या देश कि दसों दिशाएं मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में विकास कर रही है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने आज यहां कारगी स्थित एक विवाह स्थल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात एवं सदस्यता अभियान कि पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी अब विकास के पर्याय बन गए हैं क्योंकि जनता ने हमारी झोली अपने बहुत सारे आशीर्वाद से भर दी है तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि उसकी आकांक्षाओं को पूरा करें और मोदी सरकार देश से जुड़े सभी मसलों पर चाहे वह राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय एग्रेसिव होकर काम कर रही है जिसके परिणाम भी निरंतर आ रहे हैं धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा परिवार बड़ा हो गया है और निरंतर बढ़ता जा रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है कि हमारी केंद्र एवं राज्य की सरकारें उत्तरोत्तर परिणाम दे रही है हम केवल राजनीति नहीं समाज और देश बनाने का काम कर रहे हैं नए जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं को भी इसे समझना होगा कि हम केवल राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं देश सेवक भी हैं प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहां की आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने वाला ही भाजपा में रह सकता है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता को सदैव सक्रिय रहती है पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए काम और काम के लिए कार्यकर्ता की सदैव तलाश में रहती है आजकल चल रहा सदस्यता पर्व इसका उदाहरण है कार्यक्रम में महा नगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल उपाध्यक्ष सीताराम भट्ट सुभाष बालियान पार्षद राजपाल पयाल सतीश कश्यप आलोक कुमार दिनेश सती गणेश उनियाल वार्ड अध्यक्ष शशी जोशी रमेश चंद्र गौड़ अनिल मोहन सेमवाल नवीन नौटियाल राजकुमार कक्कड़ कृष्णा उनियाल नजाकत हुसैन विनोद रागढ़ श्रीमती इंदु पुंडीर लक्ष्मी पवार वैजयंती माला सर्वेश्वरी थपलियाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय क्षेत्र वासी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत सागर और संचालन महेश पांडे ने किया

Related posts

पूर्व सीडीएस विपिन रावत को पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

बिरला का लोकसभा अध्यक्ष बनना, जनमत पर संसद की पहली मुहरः भट्ट

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment