उत्तराखण्ड

डीएम जनता दरबार में 24 शिकायतों का  किया निस्तारण

नई टिहरी(UK Review)।जनता दरबार में सामने आई 24 शिकायतों का डीएम डा़ वी़ षणमुगम ने मौके पर ही निस्तारण किया।  डीएम ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता से लेकर उनका समाधान करें। भवन-भूमि के मुआवजे तत्काल बनाने के निर्देश लोनिवि को दिये। पेंशन को लेकर समाज कल्याण विभाग को तत्परता बरतने को कहा। डीएम के जनता दरबार में टिहरी के स्थानीय लोगों में किशोर सिंह मंद्रवाल, केदार सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से अवगत कराया। तीन दिनों पहले एक बच्ची को सी ब्लाक में कुत्तों ने काट दिया था। अस्पताल में ले जाने पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन न मिलने पर परिजनों को बाजार में भटकना पड़ा। जिस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिये। टंखु सिंह ने पेंशन न आने की शिकायत की। विकास ममगांई ने शस्त्र लाईसेंस को लेकर शिकायत की। दलबीर सिंह ने गौरादेवी कन्याधन योजना में आ रही दिक्कतें सामने रखी। विपिन रावत व रूकमा देवी ने अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की बदसलूकी की शिकायत की। जिस पर डीएम ने सिक्योरिटी गार्ड को हटाने के निर्देश दिये। ग्रामसभा जौलंगी के ग्रामीणों ने ब्लाक में मनरेगा और राज्य वित्त को कामों में अनियमितता बरतने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने जांच के आदेश सीडीओ को दिये। मांजफ गांव मोहन सिंह ने शौचालयों की सूची न देने की शिकायत की। मुस्सी देवी ने अतिक्रमण की शिकायत की। मकान के प्रतिकर की मांग भी की। खांडखाल में जमींदोज हुई 15 दुकानों के मुआवजे की मांग स्थानीय लोगों ने की। गंभीर सिंह ने थौलधार के रामगांव के निकट के नेशनल बैंक की शाखा खोलने की मांग की। दुर्गा देवी ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग की। इस मौके पर सीडीओ आशीष भटगांई, एडीआईओ जानकी देवी सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

रोजगार मेले में कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह ने की घोषणा, 2020 तक एक लाख नौजवानों को देगे रोजगार

News Admin

भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

Anup Dhoundiyal

थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment