उत्तराखण्ड

महिला कांवड़ यात्री ने पुलिस की गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म

हरिद्वार(UK Review) कांवड़ लेने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची उत्तर प्रदेश के बदायूं की एक गर्भवती महिला ने रविवार को पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया। उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आए थी। चंडीघाट क्षेत्र में बने नमामि गंगे घाट पर अपने पति के साथ खड़ी गर्भवती महिला को कराहता देख पुलिसकर्मियों ने वजह पूछी। तब पति ने बताया कि वह कांवड़ लेने आए थे और उसकी पत्नी गर्भवती है। महिला का दर्द लगातार बढ़ रहा था। यह बात मौके पर मौजूद एसआई कर्मवीर सिंह ने एसओ श्यामपुर दीपक कठैत को बताई। एसओ ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सरकारी वाहन से महिला को महिला अस्पताल रवाना किया। महिला अस्पताल में भर्ती होती इससे पहले ही उसने गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया।डाक्टर्स के मुताबिक महिला ने पुत्र को जन्म दिया है और जच्चा और बच्चा दोनों बिलकुल स्वस्थ हैं। उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिला की गई मौके पर की गई मदद से महिला के पति और परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया।

Related posts

बचपन बचाओ आंदोलन व उत्तराखंड सरकार ने तैयार की बाल विवाह रोकने की कार्ययोजना

Anup Dhoundiyal

बजट विकास के दृष्टिकोण की दूरगामी सोच को उजागर करने वालाः महाराज

Anup Dhoundiyal

चार धाम मे बढ़ रही यात्रियों की रिकार्ड बढ़ोत्तरी से राज्य की अर्थिकी मंे बदलाव के सुखद संकेतः भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment