धुमाकोट(UK Review)। लंबे समय से विकास कार्यों की अनदेखा करने व बार बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से धुमाकोट तहसील की उपेक्षा से नाराज़ क्षेत्र के संगठनों ने धुमाकोट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। नैनीडांडा युवा विकास संगठन के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने धरना शुरू किया है।
नैनीडांडा युवा विकास संगठन के संयोजक पृथ्वीपाल पर्णवाल ने कहा कि पिछले कई महीने से धुमाकोट में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पद रिक्त पड़े हैं। शासन प्रशासन निरंतर क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं। इसको लेकर 11 जुलाई को संगठन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तहसील में अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की थी गई थी, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया गया। मजबूर होकर नैनीडांडा युवा विकास संगठन व छात्र संघ द्वारा अनश्चितिकालीन धरना शुरू किया गया है। धरना प्रर्दशन में संगठन के संयोजक पृथ्वीपाल पर्णवाल, छात्र संघ अध्यक्ष जयदीप बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष सोहन राजा, अजय कुमार, रवींद्र बिष्ट, राजे सिंह उनियाल, महिपाल सिंह, कामरूप शाह, सत्येंद्र सिंह, पपेंद्र सिंह, तनुज, आशीष, विक्रम सिंह, पुष्कर सिंह, प्रदीप रावत, करतार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, अर्जुन सिंह, पिंकू आदि शामिल थे