उत्तराखण्ड

वन  मंत्री  हरक सिंह रावत ने लालढांग-चिलरखाल निर्माण को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

देहरादून(UK Review)। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने आज दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साथ बैठक में प्रतिभाग किया।  बैठक के दौरान वन मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल एवं कुमायूॅ को जोड़ने वाले कण्डी मोटर मार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में अपनी तार्किक मांग भी रखी। उन्होंने अपने मांग पत्र के माध्यम से कण्डी मार्ग के निर्माण हेतु, प्रधानमंत्री से अपने स्तर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। वन मंत्री हरक सिंह ने बताया कि व्यापक जनहित की दृष्टि से हरिद्वार-चिल्लरखाल-कोटद्वार-पाखरो-रामनगर कण्डी मार्ग निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस मार्ग के बन जाने से कुमायू गढ़वाल की दूरी 85 किमी0 कम हो जायेगी। यह सड़क उत्तराखण्ड की जीवन रेखा सिद्ध होगी। प्रदेश के चहुमुखी-विकास और पर्यावरण, जीव-जन्तु के संरक्षण हेतु यह मार्ग बनाया जाना जरूरी है। 

Related posts

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनौती यदि उन्होंने मदद कराई है तो साक्ष्य दिखाएः आप

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए

News Admin

एफआरआई में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर याद किए गए शहीद वन रक्षक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment