उत्तराखण्ड

वन  मंत्री  हरक सिंह रावत ने लालढांग-चिलरखाल निर्माण को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

देहरादून(UK Review)। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने आज दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साथ बैठक में प्रतिभाग किया।  बैठक के दौरान वन मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल एवं कुमायूॅ को जोड़ने वाले कण्डी मोटर मार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में अपनी तार्किक मांग भी रखी। उन्होंने अपने मांग पत्र के माध्यम से कण्डी मार्ग के निर्माण हेतु, प्रधानमंत्री से अपने स्तर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। वन मंत्री हरक सिंह ने बताया कि व्यापक जनहित की दृष्टि से हरिद्वार-चिल्लरखाल-कोटद्वार-पाखरो-रामनगर कण्डी मार्ग निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस मार्ग के बन जाने से कुमायू गढ़वाल की दूरी 85 किमी0 कम हो जायेगी। यह सड़क उत्तराखण्ड की जीवन रेखा सिद्ध होगी। प्रदेश के चहुमुखी-विकास और पर्यावरण, जीव-जन्तु के संरक्षण हेतु यह मार्ग बनाया जाना जरूरी है। 

Related posts

आइएमए अवॉर्ड सेरेमनी: जेंटलमैन कैडेट्स को मिला उनकी काबिलियत का ईनाम

News Admin

युद्धपोतों का उपयोग नौकायन के लिए करती रही है कांग्रेसः चौहान

Anup Dhoundiyal

जनपदों में नियमित बहुद्देशीय शिविर लगाये जाने के सीएम ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment