उत्तराखण्ड

पुरानी हरिद्वारी मार्ग निर्माण का अभी करना होगा इंतजार ,टेंडर खुलने के बाद नहीं हुई आगे की कार्रवाई

 लालढांग(UK Review)। पुरानी हरिद्वारी मार्ग निर्माण का ग्रामीणों को अभी और इंतजार करना होगा। टेंडर खुलने के बाद भी विभाग ने आगे की कार्रवाई नहीं की है। मजबूरन ग्रामीणों को इस बरसात भी कीचड़ भरे रास्तों से चलना पड़ेगा। पुरानी हरिद्वारी मार्ग से कांगड़ी, गाजीवाली ,श्यामपुर, सजनपुर और बाहर पीली के 26 हजार लोगों को आपस में जोड़ता है। ग्रामीण इस मार्ग के निर्माण की राज्य गठन पूर्व से ही मांग करते आए हैं। जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय तो जनता से मार्ग निर्माण का वादा किया लेकिन धरातल पर कोई पूरा नहीं कर पाया। ग्रामीणों की भारी मांग पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीस्वरानंद ने विधायक निधि से मार्ग निर्माण को स्वीकृत किया था।इसके लिए पिछले माह टेंडर भी खुल चुके हैं, लेकिन उसके बाद विभाग ने उस पर कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं की है। मार्ग निर्माण के ठेकेदार चौधरी निरंजन सिंह ने बताया कि चंद्र खुलने के बाद भी अभी तक उन्हें टेंडर की कॉपी नहीं दी गई है। बिना वर्क आर्डर के वह किस आधार पर काम करें। अगर उन्हें टेंडर की कॉपी मिल जाती है तो वह अगले दिन से ही उस पर काम शुरू कर देंगे। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब इस बरसात होने की चल भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर नहीं होना पड़ा लेकिन विभाग की लेटलतीफी के कारण अब ग्रामीण आक्रोश में है। ग्रामीण विकास रावत, धर्म सिंह कुमाई, गोविंद वल्लभ , राजेन्द्र ने बताया कि बड़ी मुश्किल से सड़क बनने की उम्मीद जगी थी, अब उसमें भी लेटलतीफी नही होनी चाहिए। बरसात मैं इस मार्ग से चलना दूभर हो जाता है स्कूली बच्चों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रास्ते में इतना कीचड़ हो जाता है कि बच्चों को हाईवे से हो कर स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ता है ,जो किसी खतरे से खाली नहीं है

Related posts

जीरो टालरेंस में अफसरों ने कोरोना के नाम पर लुटाए बावन करोड़!

Anup Dhoundiyal

नैनीताल में वकील को चाकू मारा, तलवार से गला रेतने की कोशिश, मरा समझकर छोड़ा

News Admin

जाम से निपटने को पुलिस ने कसी कमर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment